Skip to main content

Posts

Showing posts with the label virus

How to protect computer from Virus -आपने कॉम्पुटर को Virus से कैसे बचाये

How to protect computer from Virus -आपने कॉम्पुटर को Virus से कैसे बचाये   आज इंटरनेट पर हर रोज लाखो प्रकार के वायरस बन रहे है। और हर दिन यह वायरस कम्प्यूटर पर अटैक कर रहे है. वायरस हमारे कंप्यूटर को slow कर देता है जिसे हमे कंप्यूटर पर काम करने पर मश्किल होता है। कंप्यूटर वायरस हमारा personal data को भी चुरा लेते है। जिसे हमे आर्थिक नुकासन भी हो सकता है।    वायरस ने हमरा पासवर्ड भी चुरा कर हैकर को देते है जिसे वो हमे ब्लैक मेल भी करते है।  तो अब हम अपने कंप्यूटर को वायरस से बचना है. निचे गए कुछ बाते है उनका ध्यान रखे जिसे आप का कंप्यूटर वायरस मुफ्त होगा।    How to protect computer from Virus -आपने कॉम्पुटर को Virus से कैसे बचाये    हमे अपने कंप्यूटर पर एक अच्छा ब्राउज़र डाउनलोड करना है। जैसे की Chrome, Firefox , opera आदि।  कंप्यूटर पर untrusted वेबसाइट पर ना जाये।  किसी भी प्रकार का अनवांटेड फाइल सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करे  कंप्यूटर पर एक  Anti virus Software डाउनलोड करे जैसे की QUICK HEAL, NORTON ANIVIURS, NP ANTIVIRUS, ...