DNS क्या है। Domain Name System in hindi Explain इंटरनेट पर आज लाखो वेबसाइट मौजूद है और सभी वेबसाइट को वेबसाइट के अलग अलग IP Addresses ( Internet protocol Addresses) मौजूद है। और ब्राउज़र यह पता नहीं चलता की यह सब खा पर मौजूद है. लाखो वेबसाइट को देखना ब्राउज़र के लिए मुमकिन नहीं है। और यह से DNS की जरूरत पड़ती है। इसे भी देखने > What is OSI model in Hindi? OSI मॉडल क्या है DNS को हम एक प्रकार की इंटरनेट(URL) फ़ोन बुक है। DNS URL को किसी फ़ोन नंबर मे रूपान्तरित करने की बजाए IP Addresses मे रूपान्तरित कर देता है। जिससे यूजर उस वेबसाइट पर पहुंच जाता है जिसे वह ढूढ रहा है। यह पध्दति इंटरनेट यूजर को एक आसान Domain Name प्रयोग करने की सुविधा देता है। जिससे उहने तरह तरह के IP नंबर को याद न रखना पड़े। यदि आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो धन्यवाद।